रेलवे ने कोहरे के चलते ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा की

नई दिल्ली: भारतीय रेल ने सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेनों के विलंब से परिचालित होने से निपटने के लिए उनकी अधिकतम गति सीमा मौजूदा 60 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा करने का फैसला किया है. रेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

रेलवे ने बताया कि यह कोहरा प्रभावित इलाकों में ट्रेनों के लोको पायलट को कोहरा से निपटने का उपकरण उपलब्ध कराने से यह संभव होगा. भारतीय रेलवे ने बताया कि यह फैसला किया गया है रेल इंजन में कोहरे से निपटने के उपकरण का इस्तेमाल करते हुए धुंध में ट्रेनों की अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 75 किमी प्रति घंटा की जा सकती है.

रेलवे ने अपने सभी जोन से डेटोनेटर की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है, जिन्हें पटरियों पर लगाया जाता है और जब इंजन उसपर से गुजरते हैं तो ये तेज आवाज करते हैं, जिससे चालकों का ध्यान आकर्षित होता है. (भाषा)