Uttar Pradesh: भारी बारिश के चलते नोएडा व गाजियाबाद में सभी स्कूल बंद

नोएडा: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद जिलों में आज यानी सोमवार को सभी स्कूल बंद रहे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

जिले में बीते चार दिन से लगातार बारिश हो रही:
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बारिश के चलते पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. जिले में बीते चार दिन से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि सोमवार को सभी स्कूल बंद रहे.

वहीं गाजियाबाद में भी लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 अक्टूबर (सोमवार) को पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के बंद रहने की घोषणा की. इस संबंध में रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने भी एक आदेश जारी किया था. आदेशानुसार, 11 अक्टूबर को सभी स्कूल अपने निर्धारित समयानुसार खुलेंगे. सोर्स-भाषा