जयपुर राजस्थान में 17 RAS अफसरों को IAS में प्रमोट कर दिया बड़ा तोहफा, आईएएस अधिकारियों की कमी होगी दूर

राजस्थान में 17 RAS अफसरों को IAS में प्रमोट कर दिया बड़ा तोहफा, आईएएस अधिकारियों की कमी होगी दूर

जयपुर: राजस्थान में 17 RAS अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नति दी गई है. डीओपीटी ने मंगलवार को इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. 

दिल्ली में यूपीएससी में नॉन SCS से IAS के रिक्त 17 पदों पर प्रमोशन के जरिये चयन के लिए 29 अक्टूबर को बोर्ड बैठक हुई. करीब 25 दिन बाद प्रक्रिया पूरी होकर डीओपीटी ने मंगलवार  को नोटिफिकेशन जारी कर दिया.

ये बने हैं आईएएस:-
- 2019-20 की वरिष्ठता सूची अनुसार 1992 बैच के नरेंद्र गुप्ता, प्रेमसुख बिश्नोई 
- 1994 बैच के अनिल कुमार अग्रवाल, टीकमचंद बोहरा 
- 1994 बैच के हरजीलाल अटल 
- 1996 बैच के महावीर प्रसाद मीणा, रामावतार मीणा प्रथम 
- 1996 बैच के रामदयाल मीणा द्वितीय, खजान सिंह, ML चौहान 
- 1994 बैच की डॉक्टर रश्मि शर्मा, लक्ष्मीनारायण मंत्री, इकबाल खान 
- 1994 बैच की कल्पना अग्रवाल,मनीषा अरोड़ा व सुनील शर्मा
- 1994 बैच की पुष्पा सत्यानी के हैं प्रमुख नाम

यह चयन 2021 के रिक्त पदों के लिए 2020 की वरिष्ठता सूची के आधार पर होगा. उधर RFS से IFS में प्रमोशन के जरिये चयन के लिए भी यूपीएससी में 29 अक्टूबर को बोर्ड बैठक हुई थी. जिसमें 4 पदों पर जल्द प्रमोशन आदेश जारी होने के आसार हैं.
 

और पढ़ें