जयपुर: 13 जिलों के 14 निकायों के खाली पड़े वार्डों में उप चुनाव की घोषणा कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान की तारीख तय की है. वहीं परिणाम 27 नवंबर को जारी किया जाएगा.
इन चुनावों में जयपुर के हेरिटेज निगम का वार्ड 66 भी शामिल होगा. हालांकि ग्रेटर नगर निगम में मेयर सहित चार पार्षदों को बर्खास्त करने के बाद वार्ड खाली हुए हैं, उन पर कोर्ट का स्टे होने के चलते फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा नहीं की है.
यहां होंगे चुनाव:-
जिला- नगरीय निकाय- रिक्त वार्ड
बारां- नगरपालिका अंता वार्ड 3
बारां नगर पालिका छबड़ा वार्ड 15
बीकानेर नगर निगम बीकानेर वार्ड 5
बूंदी नगर परिषद बूंदी वार्ड 54
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद चित्तौड़गढ़ वार्ड 28
चूरू नगर पालिका सरदारशहर वार्ड 32
दौसा नगर पालिका लालसोट वार्ड 30
जयपुर हेरिटेज नगर निगम वार्ड 66
जैसलमेर नगर परिषद जैसलमेर वार्ड 2
झुंझुनूं नगर पालिका चिड़ावा वार्ड 5
जोधपुर नगर पालिका फलौदी वार्ड 31
करौली नगर परिषद करौली वार्ड 7
कोटा नगर पालिका रामगंजमंडी वार्ड 10
श्रीगंगानगर नगर पालिका पदमपुर वार्ड 21
उपचुनाव का कार्यक्रम:-
लोक सूचना जारी करने की तिथि- 10 नवंबर
नामांकन पत्रों को पेश करने की अंतिम तिथि- 14 नवंबर
नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की तिथि- 15 नवंबर
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि- 17 नवंबर
चुनाव चिह्न का आवंटन- 18 नवंबर
मतदान की तिथि- 25 नवंबर (सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे)
मतगणना की तिथि- 27 नवंबर
राज्य निर्वाचन आयोग ने उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही स्पष्ट किया है कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान आज से ही लागू होंगे, जो चुनाव प्रक्रिया खत्म होने तक लागू रहेंगे.