जयपुर: प्रदेश में हर रोज कोरोना (Corona) और ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते केसों से चिंतित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सीएमआर में कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक (CM Ashok Gehlot Cabinet Meeting) बुलाई है. सीएम गहलोत की अध्यक्षता में दोपहर 1 बजे कैबिनेट और 2 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक प्रस्तावित है. बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा हो सकती है. इस दौरान बिगड़ते हालात के मद्देनजर कठोर निर्णय लिए जा सकते हैं.
हालांकि कैबिनेट की बैठक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक कोई एजेंडा जारी नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना के वर्तमान हालात को देखकर बैठक में कठोर निर्णय लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में 24-25 जनवरी को आयोजित होने वाली स्टेट इंवेस्टर समिट 'इंवेस्ट राजस्थान 2022' को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
वीक एंड कर्फ्यू भी संभव:
प्रदेश में हर रोज कोरोना के नए मरीजों की संख्या के चलते ऐसा माना जा रहा है कि वीक एंड कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोकथाम के लिए लगातार समीक्षा बैठकें करके विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं. वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर आज अपने आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत मंत्रियों से राय लेकर कड़े कदम उठा सकते हैं.