आयुष मंत्री सुभाष गर्ग की तबीयत स्थिर, SMS अस्पताल के मेडिकल ICU में चल रहा ट्रीटमेंट

जयपुर: आयुष मंत्री डॉ सुभाष गर्ग को अचानक तबीयत बिगड़ने पर रविवार रात SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. डॉ. गर्ग का अस्पताल के मेडिकल ICU में ट्रीटमेंट चल रहा है. डॉ. गर्ग भरतपुर से कल ग्रीन कॉरिडोर बनाकर SMS लाए गए थे. अब उनका डॉ. अचल शर्मा की निगरानी में ट्रीटमेंट टल रहा है. 

आपको बता दें कि  डॉ गर्ग भरतपुर स्थित अपने कार्यालय में दीपावली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत कर रहे थे तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में उन्हें आनन-फानन में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भरतपुर से SMS अस्तपताल रेफर किया गया.

भरतपुर में मंत्री सुभाष गर्ग के कार्यालय पर दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान जब मंत्री सुभाष गर्ग पगड़ी बांध रहे थे तो उन्हें अचानक माइनर स्ट्रोक महसूस हुआ. उन्हें तुरंत आरबीएम अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक जांच के बाद उन्हें जयपुर रेफर किया गया. ग्रीन कॉरिडर के जरिए डॉ गर्ग को शाम करीब 7 बजे SMS अस्पताल में लाया गया जहां उन्हें मेडिकल ICU में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल मंत्री डॉ गर्ग की तबीयत ठीक है.  

- मंत्री सुभाष गर्ग ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन
- वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट डॉ विजय पाठक, वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ भावना शर्मा
- वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट त्रिलोचन श्रीवास्तव, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ स्वाति श्रीवास्तव की देखरेख में चलेगा ट्रीटमेंट
- SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने गठित किया मेडिकल बोर्ड

आयुष मंत्री डॉ सुभाष गर्ग की तबीयत खराब होने की सूचना पर s.m.s. अस्पताल में मिलने जुलने वालों का भी जमावड़ा शुरू हो गया. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, PWD मंत्री भजन लाल जाटव, विधायक अमित चाचाण, प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया समेत कई लोग SMS अस्पताल पहुचे और मंत्री डॉ गर्ग की कुशलक्षेम जानी. चिकित्सा मंत्री मीणा ने कहा कि डॉ गर्ग की तबीयत ठीक है. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनकी सेहत के प्रति चिंतित हैं.

आज सभी जरूरी जांचे हो जाएगी:
SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ राजीव बगरहट्टा, अधीक्षक डॉ अचल शर्मा, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ स्वाति श्रीवास्तव, वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ भावना शर्मा समेत अन्य चिकित्सकों की देखरेख में मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का मेडिकल ICU में ट्रीटमेंट चल रहा है. चिकित्सकों की माने तो डॉ गर्ग की आज सभी जरूरी जांचे हो जाएगी. इसके बाद मेडिकल बोर्ड की सिफारिश पर आगे का लाइन ऑफ ट्रीटमेंट तय किया जाएगा.