Rajasthan Political Crisis: मंत्री महेश जोशी बोले- हम चाहते हैं कांग्रेस ना टूटे, हमने अपनी भावना आलाकमान को बताई

जयपुर: राजस्थान में कल जिस प्रकार का सियासी घटनाक्रम कांग्रेस के खेमें में घटा उसको लेकर हाईकमान ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. सूत्रों की माने तो कुछ बड़े नेताओं पर हाईकमान के अनुसाशन का डंडा भी चल सकता है. कल पूरे घटनाक्रम को लेकर मंत्री महेश जोशी ने फर्स्ट इंडिया न्यूज से बात करते हुए कहा कि हमने अपनी भावना आलाकमान को बताई है. जिन लोगों ने पार्टी को तोड़ने की कोशिश की, उन लोगों में से मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि हमारी शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी है. उन्होंने हमें आश्वस्त किया था कि वह हमारी गार्जियन की भूमिका में रहेंगे. लेकिन अब इस तरह के हालात है हम क्या कहें? आलाकमान से हमें शिकायत नहीं है. लेकिन हम कहना चाहते हैं कि 102 विधायक जो पार्टी के साथ खड़े रहे पार्टी को टूटने नहीं दिया, आज उनको दरकिनार नहीं किया जा सकता है. उनकी भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. कल पूरे घटनाक्रम को लेकर मंत्री महेश जोशी से बात की हमारे संवाददाता भारत दीक्षित ने...