जयपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सदस्य जयदीप डूडी और भाजपा के पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. पार्टी प्रवक्ता ने यहां बताया कि दोनों नेता सरदारशहर चुरू में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.
डूडी पूर्व संसदीय सचिव हैं, जबकि रिणवा वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मंत्री थे. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा टिकट से वंचित किए जाने के बाद रिणवा बागी हो गए और पार्टी द्वारा निष्कासित कर दिए गए. उन्होंने चूरू की रतनगढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा.
वह वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उल्लेखनीय है कि सरदारशहर चुरू विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मतदान पांच दिसंबर को व मतगणना आठ दिसंबर को होगी. यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अनिल शर्मा और भाजपा ने अशोक पींचा को उम्मीदवार बनाया है. भाषा एजेंसी