कोरोना के नए खतरे को लेकर राजस्थान अलर्ट ! प्रदेशभर के अस्पतालों में संसाधनों की नब्ज टटोलने के लिए मॉक ड्रिल

जयपुर: कोरोना के नए खतरों को लेकर हुए प्रदेशभर में चिकित्सा संस्थानों में दिनभर मौजूद सभी संसाधनों की मॉक ड्रिल आयोजित की गई. राजधानी जयपुर में प्रदेश के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड अस्पताल आरयूएचएस का दौरा करने खुद जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित पहुंचे. 

अस्पताल में आईसीयू बेड, वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, इमरजेंसी यूनिट समेत सभी चिकित्सा सेवाओं का राजपुरोहित ने ग्राउण्ड जीरो से जायला लिया. इस दौरान राजपुरोहित ने कहा कि 'पहली और दूसरी वेव से हमने काफी कुछ सीखा है". 'जयपुर जिले में कमोबेश सभी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्थाएं हैं'. 

प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में मॉक-ड्रिल !
- कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए उपकरणों एवं अन्य सेवाओं की "सर्जरी"
- सभी चिकित्सा संस्थानों में आईसीयू बेड्स,ऑक्सीजन प्लांट्स,चिकित्सक
- नर्सिंगस्टाफ, दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य सभी उपकरणों की चेक लिस्ट तैयार
- कोविड ट्रीटमेंट के लिए अपग्रेड व्यवस्थाओं की बारीकी से की गई मॉनिटरिंग
- चेक लिस्ट के तहत अस्पतालों में मौजूदा संसाधन-आगामी जरूरतों की समीक्षा
- हालांकि, चिकित्सकों के मुताबिक प्रदेश में अभी किसी प्रकार की चिंताजनक नहीं
- लेकिन किसी भी प्रकार की गंभीर परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्कता आवश्यक