मुंबई: हमेशा सबके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 21 सितंबर को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastav) के निधन से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी मातम छा गया है और स्टार्स कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दे रहें हैं.
आज मुंबई में राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभा रखी गई थी, जहां उनके परिवार ने उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा की. वहीं इस दौरान कई सितारे भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और भारती सिंह भी राजू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, इस दौरान दोनों की आंखें नम नजर आयीं. बता दें कि जिस दिन राजू के निधन की खबर आयी थी, उसी दिन कपिल ने उनके लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने राजू से एक आखिरी बार मिलने की इच्छा जताई थी.
कपिल और भारती के अलावा कीकू शारदा, सिंगर सुखविंदर, कॉमेडी स्टार सुगंधा मिश्रा, गुरमीत चौधरी, एक्टर शैलेश लोढ़ा, सुनील पाल, केके मेनन, अभिनेता नील नीतिन मुकेश भी अपने पिता के साथ, वहीं कई और सितारें भी राजू की प्रार्थना सभा में दिखाई दिए.
बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय राजू श्रीवास्तव (Raju Shrivastav) को हार्ट अटैक आया था. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. इसके बाद से वह लगातार वेंटिलेटर पर थे और उनका इलाज किया जा रहा था.
लगभग 42 दिनों से राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहे थे. और फिर 21 सितंबर की सुबह वे जिंदगी की जंग हार गए. सुबह 10 बजे के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर ने, उनके परिवार, दोस्तों और पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था.