VIDEO: उदयपुर में ओढ़ा रेलवे पुल पर ब्लास्ट प्रकरण का SOG ने किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश प्रकरण में ADG ATS SOG अशोक राठौड़ को सफलता मिली. उदयपुर में ओढ़ा पुल ब्लास्ट प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए  SOG-ATS ADG अशोक राठौड़ ने प्रेसवार्ता की. इस प्रकरण में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया. जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से आरोपी नाराज था. रेलवे ट्रैक, पुल बनाने के लिए जमीन अधिग्रहित हुई थी.

धूलचंद, प्रकाश और विष्णु को  गिरफ्तार किया है. ट्रेन जाने के बाद तीनों ने पुल पर बारूद लगाया था.आरोपी जावर माइंस के रहने वाले है.  आपको बता दें कि उदयपुर में ओढ़ा पुल ब्लास्ट प्रकरण का पर्दाफाश किया.आरोपियों को चिन्हित कर राउंडअप किया गया.  घटना के बाद खुद मौके पर ADG अशोक राठौड़ पहुंचे थे. 2 घंटे तक अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया था. मीडिया से बात करते हुए ADG अशोक राठौड़ ने कहा था, जल्द  घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा और आज राजस्थान ATS ने मामले का खुलासा कर दिया.

आपको बता दें कि उदयपुर में ओढ़ा पुल ब्लास्ट में राजस्थान पुलिस को सफलता मिली. SOG ने इस घटना को अंजाम देने वाले लोग पकड़े. सीएम के निर्देशों के बाद DGP  उमेश मिश्रा ने घटना के बाद माइक्रो मॉनिटरिंग की थी. पहले स्थानीय पुलिस और फिर SOG को अहम दिशा निर्देश दिए थे. कम समय में ही SOG को घटना का पर्दाफ़ाश करने में सफ़लता मिली.