नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से बेहतरीन पारियां खेलने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने कलम से भी एक खूबसूरत पारी खेली और ‘प्लेइंग इट माई वे’ शीर्षक से क्रिकेट से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया. इस किताब का छह नवंबर 2014 को विमोचन हुआ था.
वैसे तो सरल सहज सचिन का जीवन खुली किताब की तरह उनके प्रशंसकों के सामने रहा, लेकिन इस किताब के बारे में उन्होंने कहा था कि यह ‘‘मेरे लिए एक अलग तरह की पारी के समान है, जिस पर मैं पिछले तीन वर्षों से काम कर रहा था.’’ उन्होंने कहा था कि अपने खेल की ही तरह उन्होंने इस पुस्तक में अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं का ईमानदारी के साथ वर्णन किया है.
देश दुनिया के इतिहास में छह नवंबर की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
1763: ब्रिटिश फौज ने मीरकासिम को हराकर पटना पर कब्जा किया.
1860: अमेरिका के लोगों ने अब्राहम लिंकन को देश का राष्ट्रपति चुना.
1913: दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद नीतियों के खिलाफ महात्मा गांधी ने ‘द ग्रेट मार्च’ का नेतृत्व किया.
1917: रूसी क्रांति के दूसरे दौर की शुरूआत.
1937: देश के प्रमुख नौकरशाह और राजनीतिज्ञ यशवंत सिन्हा का पटना में जन्म.
1956: मित्र देशों की सेनाओं ने सुएज नहर पर कब्जा किया. ब्रिटेन और फ्रांस की सेनाओं ने मिस्र के सैनिकों के खिलाफ सुएज नहर युद्ध में जीत दर्ज की.
1985: हिंदी सिनेमा के सशक्त अभिनेता संजीव कुमार का निधन. ‘खिलौना’, ‘आंधी’, ‘मौसम’ और ‘अंगूर’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई.
1990: नवाज शरीफ़ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभाला. वह 18 अप्रैल 1993 तक इस पद पर रहे.
2014: सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माई वे’ का विमोचन. सोर्स-भाषा