Sardarshahar By Election: CM गहलोत बोले- कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी, बीजेपी पर साधा निशाना

Sardarshahar By Election: CM गहलोत बोले- कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी, बीजेपी पर साधा निशाना

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को दावा किया कि सरदारशहर (चुरू) विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' बहुत शानदार चल रही है और इससे भारतीय जनता पार्टी वाले विचलित हो गए हैं.

गहलोत ने सरदारशहर में संवाददाताओं से कहा, 'उपचुनाव तो हम एकतरफा जीतेंगे. आठ में से छह उपचुनाव हम जीते हैं. भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई हैं... तीसरे नंबर पर रहे हैं वे. और ये चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.'

राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, 'अभी तक जो हमने फैसले किए हैं, हिंदुस्तान में किसी भी राज्य में ऐसे फैसले नहीं हुए जो हमने किए. चाहे कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करना हो, चाहे चिकित्सा स्वास्थ्य बीमा योजना हो ...एक से बढ़कर फैसले हो रहे हैं राजस्थान में, अच्छे प्रशासन के लिए.’’

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए मैं समझता हूं कि जनता समझ रही है कि हमारे हितों की रक्षा करने वाली सरकार कांग्रेस की सरकार है. भाजपा के स्थानीय नेताओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों की बातों में दम नहीं है. कांग्रेस जीतेगी बहुत भारी बहुमत से. कांग्रेस जोड़ो यात्रा के बारे में गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा बहुत शानदार चल रही है. पूरे देश में एक संदेश गया है कि राहुल गांधी क्या चाहते हैं.

मंहगाई कम हो, बेरोजगारी कम हो और शांति प्रेम भाईचारे की राजनीति हो, हिंसा नहीं हो ... यही तो मुद्दे हैं. जो जनता के दिलो दिमाग के मुद्दे हैं वही राहुल गांधी के दिमाग में है. यात्रा बहुत शानदार चल रही है ...इसलिए भाजपा विचलित हो गई है... वह इसके खिलाफ अनर्गल प्रचार कर रही है.

कांग्रेस ने अनिल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया: 
उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्य की सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अनिल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. शर्मा इस सीट से विधायक रहे भंवर लाल शर्मा के बेटे हैं. भंवर लाल के निधन से ही यह सीट खाली हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट के लिए अशोक पींचा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान पांच दिसंबर को एवं मतगणना आठ दिसंबर को होगी. सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 89,579 मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकेंगे तथा कुल मतदान केंद्र 295 हैं. सोर्स- भाषा