देश की बड़ी परीक्षाओं में धांधली रोकने की कवायद, केंद्र सरकार ने NTA से छीना भर्ती परीक्षा कराने का जिम्मा

देश की बड़ी परीक्षाओं में धांधली रोकने की कवायद, केंद्र सरकार ने NTA से छीना भर्ती परीक्षा कराने का जिम्मा

नई दिल्लीः देश की बड़ी परीक्षाओं में धांधली रोकने की कवायद तेज हो गई है. केंद्र सरकार ने NTA से भर्ती परीक्षा कराने का जिम्मा छीन लिया है. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब सिर्फ एंट्रेस टेस्ट करवाएगा. अगले साल 10 नये पद सृजित कर NTA का पुनर्गठन होगा. जिसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कल ऐलान किया 

सरकार भविष्य में कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा और टेक्नोलॉजी आधारित प्रवेश परीक्षा की ओर कदम बढ़ा रही है. ऐसे में अब दो चरणों में NEET-UG की परीक्षा हो सकती है. उच्च स्तरीय समिति ने NEET-UG के लिए मल्टी स्टेज टेस्टिंग की सिफारिश की है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय कमेटी गठित है. 

एनटीए एंट्रेंस टेस्ट के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय कुछ दिशा-निर्देश भी बना रहा है. प्रवेश परीक्षाओं के लिए जो भी सेंटर बनाए जाएंगे, उनको फाइनल करने से पहले लोकल प्रशासन की सलाह ली जाएगी. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए करीब 400 सेंटर की जरूरत होती है. लेकिन अगर मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में होगी तो ऐसे में करीबन 1 हजार सेंटर बनाए जाएंगे.