नई दिल्ली ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम की दयनीय स्थिति पर सिंधिया ने वैष्णव को लिखा पत्र 

ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम की दयनीय स्थिति पर सिंधिया ने वैष्णव को लिखा पत्र 

ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम की दयनीय स्थिति पर सिंधिया ने वैष्णव को लिखा पत्र 

नई दिल्ली: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम की दयनीय स्थिति की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया और उनसे जरूरी मरम्मत कार्य कराने का आग्रह किया है.

ट्विटर पर पोस्ट किए गए पत्र में सिंधिया ने कहा कि मैं आपका ध्यान तानसेन रोड, ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम की दयनीय स्थिति की ओर दिलाना चाहता हूं. उचित रख-रखाव की गैर-मौजूदगी में एस्ट्रो टर्फ (कृत्रिम घास) खत्म हो गई है जिससे खेलने योग्य स्थिति नहीं है. एस्ट्रो टर्फ को अन्य सुविधाओं जैसे कपड़े बदलने के कक्ष/गुसलखाने के नवीनीकरण के साथ बदलने की आवश्यकता है. सिंधिया ने वैष्णव को लिखा कि आपसे अनुरोध है कि संबंधित लोगों को मामले को देखने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दें. रेल मंत्री ने सिंधिया के पत्र पर ट्विटर पर जवाब दिया और कहा कि स्टेडियम में मरम्मत का काम हाल में शुरू हुआ था और अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा.  

ये काम हो चुके हैं पूरे:
रेलवे हॉकी स्टेडियम मई-21 में काम शुरू हो गया था. पुराने एस्ट्रोटर्फ को उखाड़ दिया गया है और यहां लेवलिंग के लिए मुड्डियां लगा दी गई है. इसके अलावा नई पानी की लाईन और सीवर लाइन को डाल दिया गया है. बाथरूम के पुराने टाइल्स को हटा दिया गया है नया सीमेंट करा दिया गया है. स्टेडियम में पुराने स्प्रिंगल को हटाने के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम की लाइन को साफ कर कचरा निकाल दिया गया है. बारिश के कारण कंपनी ने काम रोक दिया है. 15 अगस्त के बाद काम फिर से शुरू हो जाएगा. मौजूदा एस्ट्रोटर्फ 2013 में अपनी लाइफ को पूरा कर चुका था और कई सालों से बदलने के प्रयास किए जा रहे थे. उम्मीद है इस साल के अंत तक नया एस्ट्रोटर्फ बिछकर तैयार हो जाएगा. (भाषा) 

और पढ़ें