जयपुर 30 सितंबर: राजस्थान में इस बार भी नहीं हो पाएगी दीपावली पर आतिशबाजी, पढ़ें शाम 7 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

30 सितंबर: राजस्थान में इस बार भी नहीं हो पाएगी दीपावली पर आतिशबाजी, पढ़ें शाम 7 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

30 सितंबर: राजस्थान में इस बार भी नहीं हो पाएगी दीपावली पर आतिशबाजी, पढ़ें शाम 7 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

जयपुर: खबरों की हमारे दैनिक जीवन में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है. देश, प्रदेश और दुनिया में हर दिन कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दिनभर की सुर्खियां बनती हैं. ऐसे में इन खबरों को जाने बिना कई लोगों का दिन अधूरा रह जाता है. डिजिटल तकनीक के इस युग में लोग खाली समय में या यात्रा करते हुए भी खबरों की जानकारी लेते रहते हैं. Top 5 में यहां हम एक साथ बता रहे हैं शाम 7 बजे तक की ऐसी पांच अहम खबरें, जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. 

1.इस बार भी नहीं हो पाएगी दीपावली पर आतिशबाजी :
राजस्थान गृह विभाग से बड़ी खबर मिली है. इस बार भी दीपावली पर आतिशबाजी  नहीं हो पाएगी. एक अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक आतिशबाजी बेचने और चलाने पर रोक है. गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने एडवाइजरी जारी की है. अनुज्ञापत्र जारी करने के लिए प्राधिकृत अधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है. नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र  जारी नहीं करें.

2.पीलीबंगा थाने की घूसखोर महिला ASI इंद्रा जाट ट्रैप:
श्रीगंगानगर ACB टीम की हनुमानगढ़ में बड़ी कार्रवाई हुइ है. पीलीबंगा थाने की घूसखोर महिला ASI इंद्रा जाट को ट्रैप किया है. 10000 रु. की घूस लेते ACB ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. प्रकरण में एफआर लगाने की एवज में घूस मांगी थी. ACB DSP वेदप्रकाश लखोटिया ने कार्रवाई की है. ACB DIG विष्णुकांत के निर्देश पर कार्रवाई हुई हैं.

3.झालावाड़ में ACB की बड़ी कार्रवाई :
झालावाड़ में ACB टीम ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल के लिए रिश्वत लेते दलाल को ट्रैप किया है. 10 हज़ार की रिश्वत लेते ACB ने ट्रैप किया है. मुक़दमे में राजीनामे के लिए घूस मांगी थी. दलाल को ACB ने पकड़ लिा है, वहीं कांस्टेबल फरार है. ACB ASP भवानी शंकर मीणा ने कार्रवाई की है.

4.जयपुर में जहरीली चाय पीने से दो बच्चों की मौत
जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जहरीली चाय पीने और फैन (टोस्ट) खाने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक महिला एवं दो बच्चे बीमार हो गए जिनका यहां उपचार चल रहा है. थानाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि बास बदनपुरा में सुबह चाय के साथ फैन खाने के बाद एक महिला और चार बच्चों को उल्टियां होने लगीं तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया गया. उन्होंने बताया कि जयपुर के जे के लोन अस्पताल में चिकित्सकों ने दो बच्चों असलम (12) और सोफिया (3) को मृत घोषित कर दिया जबकि दो बच्चों का उपचार जारी है.उन्होंने बताया कि बच्चों की नानी मुमताज को भी उल्टियों की शिकायत पर सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

5.राजाराम गुर्जर को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत:
राजाराम गुर्जर को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. राजाराम गुर्जर की हाई कोर्ट ने जमानत याचिका की मंजूर है. जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत ने आज जमानत याचिका की मंजूर है. जयपुर नगर निगम में 20 करोड़ रुपए की घूस मांगने से प्रकरण जुड़ा है. 10 जून को वीडियो वायरल एवं 28 जून को FIR दर्ज हुई थी. BVG कंपनी के बकाया 276 करोड़ रुपए दिलाने के लिए बातचीत थी. ACB कोर्ट ने 13 सितंबर को राजाराम गुर्जर का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज किया था. पूर्व महापौर सौम्या का पति राजाराम 29 जून को गिरफ्तार हुआ था. कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ओमकार सप्रे को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है. ACB ने ओमकार को भी 29 जून को गिरफ्तार किया था. हाल ही में हाई कोर्ट ने मामले में निंबाराम की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई. राज्य सरकार की ओर से राजकीय अधिवक्ता मंगल सिंह सैनी ने पैरवी की है. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विजय सिंह यादव ने पैरवी की.

और पढ़ें