शाहजहांपुर(कमलेश शर्मा): यूपी के शाहजहांपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ट्रक ड्राइवर का शव नाले में पड़ा मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल मामला थाना रोजा क्षेत्र के निवाजपुर का है. जहां पंजाब बैंक के सामने बने नाले में शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव निकलवाने के बाद जब उसकी तलाशी ली उसकी जेब से डीएल मिला. जिससे उसकी पहचान श्रीकांत पुत्र राममूर्ति निवासी रेती थाना रामचंद्र मिशन के रूप में हुई.
ड्राइवर की मौत कैसे हुई इस बात की गुत्थी अभी उलझी हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.