मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने शनिवार को कहा कि जीवन में सभी समस्याओं से पार पाने का एक ही उपाय है कि अच्छाई पर विश्वास बरकरार रखें. अपना 57वां जन्मदिन मनाने के तीन दिन बाद शाहरुख ने शनिवार को ट्विटर पर अपने चर्चित सत्र आस्कएसआरके के दौरान प्रशंसकों से संवाद किया और उनके सभी सवालों का जवाब दिया.
इस दौरान, कई लोगों ने शाहरुख से उनके जीवन दर्शन से लेकर कोविड महामारी और उनकी नयी फिल्म पठान से जुड़े सवाल भी किए. वहीं, सत्र के दौरान शाहरुख से अभिनेता सलमान खान और अक्षय कुमार से उनके संबंधों समेत अन्य कई सवाल भी पूछे गए.जीवन में कई उतार-चढ़ाव देख चुके शाहरुख खान ने कहा कि बुरे दौर से निपटने का उनका मंत्र इस विश्वास को बरकरार रखना है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होगी.
जब अमेरिका के एक प्रशंसक ने शाहरुख से पूछा कि उन्हें अब तक जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा है, उन्हें दूर करने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया है, इस पर अभिनेता ने कहा कि आपको यह विश्वास करना होगा कि अच्छाई हमेशा बुराई पर भारी पड़ेगी.(भाषा)