Singh Rashifal 2023: नया साल सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, जानिए करियर-आर्थिक स्थिति व प्रेम-रोमांस का हाल

जयपुर: नया साल 2023 आपके जीवन में अपार खुशियां लेकर आएं. नव वर्ष में आपके मन में अनेक प्रश्न उठ रहे होंगे यथा यह साल मेरे लिए कैसा रहेगा ? मेरी पदोन्नति होगी या नहीं ? क्या इस साल शादी होगी ? क्या मेरा प्यार मुझे मिलेगा ? क्या संतान सुख मिलेगा ? व्यापार में वृद्धि होगी या नही ? नौकरी लगेगी की नही इत्यादि. ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि आइए ग्रहों की स्थिति के आधार पर आपके प्रश्नों के उत्तर जानने का प्रयास करते है. 

कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि, लग्न तथा वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है. इस वार्षिक राशिफल को छह अलग-अलग विषयों में बांटकर प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें करियर, आर्थिक स्थिति, परिवार, प्रेम-रोमांस, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल है. आइये भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते है कि सिंह राशि वालों के लिए नववर्ष 2023 का राशिफल कैसा रहेगा...

सिंह राशि:- 
ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए यह वर्ष लगभग हर तरह से लाभदायक रहने वाला है. क्योंकि इस वर्ष उन्हें आमदनी के नए स्तोत्र मिलेंगे. क्योंकि शनि कुंडली के सातवें भाव में विराजमान होंगे. जिस कारण उनकी आमदनी में वृद्धि होगी. शनि इस वर्ष आपके छठे और सातवें भाव के स्वामी होकर सातवें भाव में ही गोचर करेंगे. जो कि शनि के लिए उच्च स्थान है. इस वर्ष आपकी आमदनी में आपकी सोच से ज्यादा बढ़ोतरी होगी. जो लोग क़र्ज़ की स्थिति में थे, उनके कर्ज खत्म होंगे. जो लोग किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे, उन्हें इस वर्ष राहत मिलेगी. केवल पति पत्नी के रिश्ते में थोड़ी अनबन रह सकती है. कई बार आप अकेलापन भी महसूस कर सकते हैं. राहु और केतु, तीसरे और नवम भाव में बैठकर विदेश यात्रा के लिए रास्ता खोलते हैं. अप्रैल तक का समय आपके लिए सामान्य रहेगा. परंतु अप्रैल के बाद आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी. अक्टूबर तक कोई अनचाही मुसीबत में आप फंस सकते हैं. तो इस वर्ष अप्रैल से अक्टूबर तक आपको किसी पर विश्वास नहीं करना, जब तक आप सारे तथ्यों को जान ना लें . 22 अप्रैल के बाद आपके बृहस्पति स्थान परिवर्तन कर मेष राशि में प्रवेश करेंगे, जहां उनकी युति राहु के साथ होगी. यह युति अक्टूबर तक रहेगी, जिसके परिणाम थोड़े नकारात्मक रह सकते हैं. क्योंकि यहां पर परिस्थिति मिली-जुली रहेगी.

करियर: 
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि यह वर्ष करियर के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहेगा दशम भाव से दशम भाव पर स्थित राशि स्वामी शनि जो कि 17  जनवरी से आपकी सातवें भाव पर गोचर करेंगे व्यापारिक व्यवस्थाओं के लिए नई योजनाओं को साकार करने में आपकी बहुत मदद करेंगे. अप्रैल के बाद देव गुरु बृहस्पति का गोचर मेष राशि यानी आपके भाग्य भाव में होगा. देवगुरु बृहस्पति आपके व्यापार और नौकरी में कुछ नई उपलब्धियों को मिलने का संकेत करते हैं. इस साल आप किसी के साथ साझेदारी में कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. इस साल आपके गुप्त शत्रु आपके सामने पूरी तरह से परास्त होंगे. सिंह राशि के जो जातक नौकरी में है उनको अपनी नौकरी में भरपूर मान-सम्मान मिलेगा.  बृहस्पति के गोचर के कारण नौकरीपेशा जातकों का ट्रांसफर होने की संभावना है. लेकिन यह आपके लिए बहुत अच्छी स्थिति प्रदान करेंगे और आपका करियर बहुत ऊंचाइयों पर जाएगा. इस वर्ष आपको अपने अनुभव और अपनी काबिलियत के दम पर बहुत कुछ प्राप्त करने का मौका मिलेगा इसलिए कोई भी मौका हाथ से ना जाने दें और हर संभव कोशिश करें कि आप अपना शत प्रतिशत योगदान दे सकें जिससे कि आपका करियर मजबूत हो सके.

आर्थिक स्थिति:
कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि  सिंह राशि के जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो साल 2023 में पैसों के मामले में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. यदि आर्थिक तंगी थी तो साल की शुरुआत में जनवरी के मध्य में उसमें सुधार होगा. कुछ बेवजह के खर्चे बढ़ने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. ऐसे में आपको सही बजट के अनुसार ही पैसे खर्च करने की जरूरत होगी.  आर्थिक मामलों में यह वर्ष बेहतर रहने वाला है कुछ आकस्मिक लाभ की संभावनाएं इस वर्ष बनेंगी. अष्टम भाव पर अप्रैल तक विराजित देव गुरु बृहस्पति और उसके पश्चात नवम भाव में बृहस्पति और राहु का गोचर कुछ आकस्मिक धन लाभ का संकेत मिलने की संभावना का संकेत करता है. आपके लाभ भाव और द्वितीय भाव के स्वामी बुध इस वर्ष आपके लाभ और खर्चे में संतुलन बनाकर रखने वाले हैं. किसी ऐसी जगह पर निवेश कर सकते हैं जिसमें भविष्य में आपको कुछ बड़ा लाभ हो सके. अगस्त से अक्टूबर की अवधि में आपके आर्थिक जीवन के लिए भी कई सुंदर योग रहेंगे. इस अवधि में आपके भाग्य स्वामी मंगल का गोचर आपकी राशि में होगा. इससे आपकी आय में वृद्धि होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आप अपने सभी मानसिक तनावों से मुक्त हो जाएंगे. 

परिवार: 
भविष्यवक्ता डा. अनीष व्यास ने बताया कि सिंह जातकों के परिवार में इस वर्ष सामंजस्य बना रहेगा तो कभी-कभी परिवार में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ राशि से सातवें में भाव पर शनि वैसे परिस्थितियों को बेहतर रखेंगे लेकिन कभी-कभी सामंजस्य बनाए रखने की जरूरत होगी. अप्रैल तक अष्टम भाव में शनि परिवारिक जीवन को बेहतर बना रहे हैं. अप्रैल के बाद बृहस्पति योगकारक होंगे संतान भाव पर उनकी दृष्टि संतान की इच्छा रखने वाले दंपतियों के लिए सहायक सिद्ध होगी. रिश्तों के लिए यह साल अच्छा रहेगा आपको पारिवारिक सुख मिलेगा. पूरे साल आपको अपने रिश्ते में कई अच्छे और महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताएं और आप उनके दिल की बात समझेंगे. अप्रैल से जुलाई के बीच परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन संभव है. इस अवधि में आपके परिवार में भी खुशियों का आगमन होगा. यह वर्ष आपके रिश्ते के लिए भी विशेष रूप से अनुकूल रहेगा. आपके भाई-बहनों के लिए भी यह वर्ष विशेष रूप से अनुकूल रहने की संभावना है. साल के अंत में आपको अपने परिवार और पिता का सहयोग प्राप्त होगा. पिता और आपके बीच संबंध मधुर होंगे.

प्रेम-रोमांस: 
कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि वर्ष 2023 में सिंह राशि के लोग प्रेम संबंधों में बहुत ज्यादा सफलता की उम्मीद कर सकते हैं. वर्ष की शुरुआत में सूर्य, बुध के साथ पंचम भाव में रहेंगे जो आपके प्रियतम को बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में परिभाषित करेंगे. आपको उनकी बुद्धिमानी से बड़ी खुशी होगी. पहली तिमाही थोड़ी कमजोर रहेगी क्योंकि शनि छठे भाव से गुजर कर सातवें भाव में आएंगे और बृहस्पति महाराज स्वयं अष्टम भाव में होंगे लेकिन 22 अप्रैल को बृहस्पति के आपके नवम भाव में गोचर करने के बाद जब बृहस्पति की दृष्टि आपके पंचम भाव पर पड़ेगी तो वह समय आपके प्रेम संबंधों के लिए बहुत बढ़िया रहेगा. प्रेम संबंधों में चली आ रही कड़वाहट और नीरसता दूर होगी और एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना का विकास होगा. 30 अक्टूबर के बाद जब राहु का गोचर मेष राशि से निकलकर मीन राशि में होगा, उसके बाद बृहस्पति की दृष्टि से आपके विवाह के योग बन सकते हैं. सिंह राशि वालों की लव लाइफ में सामान्य बदलाव देखने को मिलेंगे. अपने प्रिय से बात करते समय आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. प्रेमी अपने प्रिय से विवाह करने का निर्णय ले सकते हैं. आप अपने प्रियतम के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं जहाँ आप दोनों एक दूसरे से खुलकर बातचीत कर सकते हैं.

शिक्षा:
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष आपको शिक्षा के क्षेत्र में काफी सफलता मिलने की संभावना है. खासकर साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी लेकिन फरवरी और अप्रैल के महीने में आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होगी. आप किन्हीं कारणों से शिक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे, जिसका सीधा असर आपकी आने वाली परीक्षाओं पर पड़ सकता है. खासकर माध्यमिक शिक्षा से जुड़े लोगों को पूरी सफलता मिलेगी. राहु का स्थान भी इस वर्ष बदलने वाला है, जो आपके भाग्य को प्रभावित करेगा. जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देखते हैं उन्हें इस दौरान सामान्य से अधिक शुभ फल प्राप्त होंगे. आपकी राशि के नवम भाव में छाया राहु का गोचर लंबी दूरी की यात्रा की भावना को सक्रिय करेगा. आपका सहज ध्यान अपनी पढ़ाई की ओर ही होगा और उसकी वजह से आप अपनी पढ़ाई पर एकाग्रता के साथ अच्छे से ध्यान दे पाएंगे और उसके आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे. शुरुआत में शनि के छठे भाव में होने से प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद की जा सकती है. उसके बाद आपको अच्छी मेहनत करनी होगी, तभी आप आगे बढ़ पाएंगे और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों के लिए यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. 

स्वास्थ्य: 
कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी  परेशानियां कम रहेंगी छठे भाव के स्वामी शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर करेंगे. शनि का यह गोचर स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की समाप्ति का संकेत देता है अष्टम भाव में स्वराशि के बृहस्पति किसी पुरानी स्वास्थ्य की समस्या से छुटकारा मिलने का संकेत करते हैं.  लेकिन अप्रैल के बाद कुछ सावधानियां आपको रखनी चाहिए जिससे की पुरानी कोई बीमारी फिर से आपको परेशान ना कर सके. मार्च तक की अवधि में जो लोग किसी गंभीर समस्या से परेशान हैं उन्हें इस दौरान कुछ राहत मिलेगी. आपको अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ध्यान रखना होगा. कुछ परिवर्तन की संभावना है. आपके उच्च भाव का सूर्य आपकी राशि के संवेदनशील भावों को प्रभावित करेगा. इस दौरान खुद को सुरक्षित रखना आपके लिए सबसे जरूरी काम होगा. साल के आखिरी 3 महीने सेहत के लिहाज से आपके लिए बेहतरीन रह सकते हैं. आप मानसिक चिंताओं से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन का आनंद ले पाएंगे.

ज्योतिष उपाय:
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि प्रतिदिन चावल, रोली या गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्य देवता को जल अर्पित करें. लड्डू गोपाल की पूजा-पाठ करें. माता-पिता की सेवा और उनका सम्मान करें.