Skoda Auto Volkswagen ने निर्यात के लिए चाकन संयंत्र में एसयूवी कुशाक एलएचडी उत्पादन किया शुरू

Skoda Auto Volkswagen ने  निर्यात के लिए चाकन संयंत्र में एसयूवी कुशाक एलएचडी उत्पादन किया  शुरू

नई दिल्ली: वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) ने मध्यम आकार के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) 'कुशाक' का निर्यात शुरू कर दिया है.

कुशाक मॉडल का निर्यात शुरू कर दिया:
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'अरब खाड़ी सहयोग परिषद (एजीसीसी) के सदस्य देशों के लिए बाएं हाथ से चलने वाले कुशाक मॉडल का निर्यात शुरू कर दिया है. स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने पिछले महीने अपने फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टस कारों का निर्यात करना शुरू किया था. स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन समूह के पांच ब्रांडों - स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पोर्श और लेम्बोर्गिनी के भारतीय क्षेत्र का प्रबंधन करती है.

एसएवीडब्ल्यूआईपीएल के प्रबंध निदेशक पीयूष अरोड़ा ने एक बयान में कहा कि स्कोडा कुशाक इस साल निर्यात की जाने वाली तीसरी भारत-निर्मित कार है. हमारे सभी निर्यातों की बाजार स्वीकृति और सफलता हमारे वैश्विक गुणवत्ता मानकों को उजागर करती है. समूह पहले ही भारत से करीब 5.5 लाख कारों का निर्यात कर चुका है. सोर्स-भाषा