SpaceX यूक्रेन में उपग्रह सेवा के वास्ते वित्तपोषण रख सकती है जारी- Elon Musk

SpaceX यूक्रेन में उपग्रह सेवा के वास्ते वित्तपोषण रख सकती है जारी- Elon Musk

न्यूयॉर्क: अरबपति कारोबारी एवं टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कहा है कि उनकी रॉकेट कंपनी ‘स्पेसएक्स’ यूक्रेन में अपनी उपग्रह आधारित स्टारलिंक इंटरनेट सेवा को निधि देना जारी रख सकती है.

सेवा के लिए भविष्य के वास्ते योजनाएं बनाई हैं या नहीं:
मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि स्पेसएक्स यूक्रेन में उपग्रह सेवा के लिए वित्तपोषण जारी रख सकती है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्पेसएक्स ने वास्तव में यूक्रेन में सेवा के लिए भविष्य के वास्ते योजनाएं बनाई हैं या नहीं. वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को पुष्टि की थी कि मस्क ने रक्षा विभाग को यूक्रेन में स्टारलिंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा के वास्ते धन लेने के लिए आधिकारिक तौर पर कहा था.

स्टारलिंक ने रूस द्वारा फरवरी में हमले के बाद से यूक्रेनी सैन्य बलों के लिए महत्वपूर्ण संचार प्रदान किया है. मस्क ने शनिवार को ट्वीट किया कि स्टारलिंक बेशक पैसा गंवा रहा है और अन्य कंपनियों को करदाता के अरबों डॉलर मिल रहे हैं लेकिन हम यूक्रेन सरकार का मुफ्त में वित्त पोषण करते रहेंगे. सोर्स-भाषा