मद्रास हाईकोर्ट ने कहा, अन्नाद्रमुक के नेता पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई करेगी विशेष अदालत

चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय की प्रथम पीठ ने मंगलवार को कहा कि सांसदों और विधायकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत पूर्व नगरपालिका प्रशासन मंत्री एस पी वेलुमणि के खिलाफ दर्ज दो मामलों की सुनवाई करेगी.

उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एम दुरईस्वामी और न्यायमूर्ति सुंदर मोहन की पीठ ने आज भ्रष्टाचार के दो मामलों की सुनवाई के दौरान इस आशय का निर्देश दिया. न्यायमूर्ति दुरईस्वामी बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस विशेष अदालत की अगुवाई न्यायाधीश पी एन प्रकाश कर रहे हैं. वेलुमणि पिछली अन्नाद्रमुक सरकार में मंत्री थे. उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि अदालत द्वारा पहले दी गई अंतरिम रोक मामले की अंतिम सुनवाई तक जारी रहेगी.

एक गैर-सरकारी संगठन अरप्पोर इयक्कम की शिकायतों के बाद सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने वेलुमणि के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थीं. गैर-सरकारी संगठन अरप्पोर इयक्कम का दावा है कि वह भ्रष्टाचार और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के संगठन सचिव आर एस भारती के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. सोर्स- भाषा