Jhalak Dikhhla Jaa 10 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रहीं हैं Sriti Jha

Jhalak Dikhhla Jaa 10 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रहीं हैं Sriti Jha

मुंबई: Jhalak Dikhhla Jaa 10 टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर डांस रियालिटी शोज में से एक है. इस शो में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई जाने माने सितारें अपने डांस का हुनर दिखाते नजर आ रहें हैं और अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन दर्शक खुशी से उछल पड़ेंगे.

दरअसल खबरें हैं कि टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस Sriti Jha भी शो में एंट्री करने जा रहीं हैं, यानी कि अब उनके फैंस को उनका एक नया रूप देखने को मिलेगा. एक्टिंग और स्टंट बाजी का हुनर दिखा चुकी Sriti अब अपनी डांसिंग स्किल्स भी दिखाएंगी.

बता दें कि Sriti इससे पहले खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा बनीं थीं, जिसमें उन्होंने अपनी शानदार परफॉरमेंस से फैंस को हैरान कर दिया था. Jhalak Dikhhla Jaa 10 में Sriti के एंट्री पर मुहर लग चुकी है, क्योंकि कलर्स द्वारा एक्ट्रेस का प्रोमो जारी कर दिया गया है.

कलर्स टीवी के ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल ने Jhalak Dikhhla Jaa 10  के नये प्रोमो वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ करने वाली हैं Sriti Jha अपने झलक दिखला जा का सफर शुरू!" प्रोमो की बात करें तो Sriti ठुमके लगाती नजर आ रहीं हैं.

Sriti Jha को प्रोमो में देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और एक्ट्रेस को शो के लिए बधाइयाँ और शुभकामनाएं दे रहें हैं.