Stock Market Opening : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 184 अंक चढ़ा, निफ्टी 18650 के पार

Stock Market Opening : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 184 अंक चढ़ा, निफ्टी 18650 के पार

मुंबई: बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले.

एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 183.9 अंक की बढ़त के साथ 62,865.74 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.5 अंक के लाभ के साथ 18,679.55 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज, टाटा स्टील, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे. सोर्स- भाषा