Suzlon Energy के 1,200 करोड़ रुपये के राइट निर्गम को मिला पूर्ण अभिदान

Suzlon Energy के 1,200 करोड़ रुपये के राइट निर्गम को मिला पूर्ण अभिदान

नई दिल्ली: सुजलॉन एनर्जी का 1,200 करोड़ रुपये का राइट निर्गम मंगलवार को खुला. निर्गम को पूर्ण अभिदान मिल गया है. कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ ही वह 583.5 करोड़ रुपये का कर्ज चुका सकेगी.

सुजलॉन समूह के मुख्य कोष अधिकारी हिमांशु मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मंगलवार को खोले गए 1,200 करोड़ रुपये के राइट निर्गम को पूर्ण अभिदान मिला है. इसके साथ ही 583.5 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा.

प्रवर्तकों की हिस्सेदारी में कोई गिरावट नहीं आएगी:
उन्होंने कहा कि कंपनी का कुल कर्ज चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही तक 3,200 करोड़ रुपये था. कंपनी अगले आठ वर्षों में बाकी कर्ज चुका देगी. मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि निर्गम के बाद कंपनी की बही अधिक मजबूत और बेहतर होगी. निर्गम के बाद प्रवर्तकों की हिस्सेदारी में कोई गिरावट नहीं आएगी. सोर्स-भाषा