Mumbai फिर पैपराजी पर भड़की तापसी, राजू श्रीवास्तव के निधन पर पूछा सवाल, तो किया इग्नोर

फिर पैपराजी पर भड़की तापसी, राजू श्रीवास्तव के निधन पर पूछा सवाल, तो किया इग्नोर

फिर पैपराजी पर भड़की तापसी, राजू श्रीवास्तव के निधन पर पूछा सवाल, तो किया इग्नोर

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) बीते कुछ समय से मीडिया पर सरेआम भड़कती नजर आ रहीं हैं. एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि कई बार वे मीडिया के साथ कुछ अजीब बर्ताव कर चुकीं हैं, और अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें वह मीडिया के सवाल को इग्नोर करते हुए चली जा रहीं हैं.

मीडिया के साथ एक्ट्रेस का इस तरह का रूड बिहेवियर देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहें हैं. वायरल हुए वीडियो की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद जैसे ही बाहर आती हैं, पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए चारों ओर से घेर लेते हैं और तभी किसी ने उनसे राजू श्रीवास्तव के निधन के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, क्या बोलूं? तापसी को फिर जब जगह नहीं मली तो उन्होंने लोगों को अपना रास्ता साफ करने का इशारा करते हुए कहा, अरे भाई साहब, आप एक मिनट, आप एक मिनट, आप हटिए, आप ऐसे मत करिए, थोड़ा हटिए, पीछे हटिए. इसके बाद वह 'धन्यवाद' कह कर जल्दी से चली गईं.

सोशल मीडिया पर तापसी का यह वीडियो वायरल हो गया है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं. बताते चलें कि तापसी ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2022 में रेड कार्पेट पर मीडिया इंटरेक्शन के दौरान भी भड़क गई थीं. अभिनेत्री से जब उनकी फिल्म 'दोबारा' को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था- चिल्लाओ मत भाई, फिर तुम लोग बोलते हो कि एक्टर्स को तमीज नहीं है.

और पढ़ें