नई दिल्ली: तीन वकीलों और दो न्यायिक अधिकारियों को सोमवार को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया. उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा पिछले महीने सरकार को कई नामों की अनुशंसा किए जाने के बाद ये नई नियुक्तियां की गई हैं. उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने आठ अगस्त से एक सितंबर के बीच विभिन्न उच्च न्यायालयों की अनुशंसा पर 100 नामों पर विचार किया था और अंतत: 12 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए सरकार के पास 68 नाम भेजे थे.
बाद में सरकार को कुछ और नाम भेजे गए. छह अक्टूबर को पांच उच्च न्यायालयों में नौ न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे. कानून मंत्रालय में न्याय विभाग के मुताबिक, न्यायिक अधिकारी विनोद कुमार भारवानी और मदन गोपाल व्यास को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वकील फरजंद अली, अनूप कुमार ढंड और सुदेश बंसल को भी राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम की अनुशंसा के आधार पर नौ अक्टूबर को आठ न्यायाधीशों को उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदोन्नत किया गया था और पांच उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला किया गया था. एक अन्य घटनाक्रम में आज सुबह सात न्यायाधीशों का विभिन्न उच्च न्यायालयों में तबादल किया गया. पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का तबादला हुआ है. पांच अक्टूबर को 11 उच्च न्यायालयों के 15 न्यायाधीशों का तबादला हुआ था. इन तबादलों के लिए उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पिछले महीने अनुशंसा की थी. सोर्स- भाषा