कोटा कोटा में 12 घंटे के भीतर IIT और NEET की तैयारी करने वाले तीन छात्रों ने आत्महत्या की, कोचिंग नगरी में फैली सनसनी

कोटा में 12 घंटे के भीतर IIT और NEET की तैयारी करने वाले तीन छात्रों ने आत्महत्या की, कोचिंग नगरी में फैली सनसनी

कोटा में 12 घंटे के भीतर IIT और NEET की तैयारी करने वाले तीन छात्रों ने आत्महत्या की, कोचिंग नगरी में फैली सनसनी

कोटा: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे तीन छात्रों ने कोटा में अलग-अलग घटनाओं में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि दो मृतक बिहार के थे जबकि एक किशोर मध्य प्रदेश का निवासी था. उन्होंने बताया कि इन घटनाओं के सिलसिले में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले नीट परीक्षार्थी अंकुश आनंद (18) और गया जिले के जेईई अभ्यर्थी उज्ज्वल कुमार (17) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि बिहार निवासी दोनों छात्र जवाहर नगर पुलिस थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में एक ही मकान में पेइंग गेस्ट (पीजी) के रूप में रहते थे और दोनों के शव सोमवार सुबह अपने-अपने कमरे में पंखे से लटके मिले.

पुलिस इन मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही:
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे प्रणव वर्मा (17) ने कुन्हारी थाना क्षेत्र के अपने छात्रावास में रविवार देर रात कथित तौर पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसी मौत हो गई. पुलिस इन मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है. सोर्स- भाषा 

और पढ़ें