VIDEO: जयपुर में जनवरी तक शुरू हो सकेगी सफारी, 4 गाडिय़ों में बैठकर बाघों का दीदार कर सकेंगे सैलानी

जयपुर: सिटी वाइल्डलाइफ टूरिज्म में जयपुर दुनियाभर में सिरमौर बन गया है. जयपुर दुनिया का एकमात्र शहर है जहां लॉयन, लेपर्ड और हाथी सफारी कराई जाती है और जल्द ही टाइगर सफारी भी शुरू की जा रही है.

नाहरगढ़ में टाइगर सफारी का काम तेजी से चल रहा  है अगले दो महीने में टाइगर सफारी का काम पूरा किया जा सकता है. ब्यूरो चीफ निर्मल तिवारी ने लिया टाइगर सफारी के निर्माण की प्रगति का जायजा:

- जनवरी तक शुरू हो सकेगी सफारी
- 4.5 करोड़ रुपए होंगे खर्च
- 1 जोड़ा सबसे पहले छोड़ा जाएगा यहां पर
- 8 की शेप में बनाया जा रहा ट्रैक का एक लूप
- 4 गाडिय़ों में बैठकर बाघों का दीदार कर सकेंगे सैलानी
- 250 रुपए तक प्रति व्यक्ति लेंगे शुल्क