जयपुर: अब त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में दीपावली से पूर्व धनतेरस पर खरीदारी का माहौल बन जाता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि इस बार आप धनतेरस और दीपावली से पहले खरीदारी कर सकते हैं वो भी शुभ मुहूर्त में. यह महामुहूर्त आएगा 28 अक्टूबर को. यह नक्षत्रों के राजा गुरु पुष्य नक्षत्र है जो आपके लिए यह अवसर लाये हैं. इस वर्ष स्वर्ण आभूषण, भूमि-भवन के साथ चल-अचल संपत्ति की खरीदी के लिए गुरु पुष्य नक्षत्र 25 घंटे 57 मिनट रहेगा. इस साल गुरु-पुष्य को साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग और भी खास बना रहा है. इस दिन सोना-चांदी और भूमि-भवन की खरीदारी विशेष लाभदायक मानी गई है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि इस वर्ष स्वर्ण आभूषण, भूमि-भवन के साथ चल-अचल संपत्ति की खरीदी के लिए गुरु पुष्य नक्षत्र 25 घंटे 57 मिनिट रहेगा. इस साल गुरु-पुष्य को साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग और भी खास बना रहा है. मान्यता है कि इन शुभ मुहूर्तों में खरीदी गई वस्तु सुख दायक होती है. विशेष योग संयोग में गहने, वाहनों और नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा. साथ ही इस दिन नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहेगा.
आइए भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक अनीष व्यास से जानते हैं दीपावली तक कब कौन से योग बन रहे हैं
25 अक्टूबर- अमृत सिद्धि योग
27 अक्टूबर- रवि योग
28 अक्टूबर- सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, गुरु पुष्य, अमृत
2 नवम्बर- त्रिपुष्कर योग
3 नवम्बर- सर्वार्थ सिद्धि योग
5 नवम्बर- सर्वार्थ सिद्धि योग, राज योग, कुमार योग
पुष्य नक्षत्र मुहूर्त:-
सप्तमी तिथि आरम्भ : 28 अक्टूबर प्रातः 9.41 बजे से
सप्तमी तिथि समाप्त: 29 अक्टूबर प्रातः11.38 बजे तक
रवि योग: 28 अक्टूबर प्रातः 9.30 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 28 अक्टूबर पूरे दिन
गुरु पुष्य के संयोग में चौघड़िया:-
चर प्रातः 10.30 से दोपहर 12 बजे तक.
लाभ दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक .
अमृत दोपहर 1.31 से 3 बजे तक.
शुभ दोपहर 4.30 से शाम 6 बजे तक.
अमृत सायं 6.01 से 7.30 बजे तक.