जापान की तोशिबा के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दिया

जापान की तोशिबा के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दिया

जापान की तोशिबा के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दिया

टोक्यो: तोशिबा कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष नोबुआकी कुरुमतानी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

कंपनी के बोर्ड की एक बैठक में  दिया इस्तीफा:
इससे एक सप्ताह पहले जापान की तकनीकी एवं निर्माण क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी की ओर से कहा गया था कि वह एक वैश्विक कोष से मिले अधिग्रहण के प्रस्ताव पर विचार कर रही है जहां कुरुमतानी पहले काम करते थे. टोक्यो स्थित तोशिबा की ओर से एक बयान में कहा गया कि कुरुमतानी ने बुधवार को कंपनी के बोर्ड की एक बैठक में इस्तीफा दिया जो मंजूर कर लिया गया है.

तोशिबा के अधिग्रहण का पिछले सप्ताह दिया था प्रस्ताव:
वर्ष 2018 में तोशिबा के मुख्य कार्यकारी के तौर पर पदभार संभालने से पहले कुरुमतानी, CVC कैपिटल पार्टनर्स के जापान में कामकाज के प्रमुख थे. CVC ने ही तोशिबा के अधिग्रहण के लिए पिछले सप्ताह प्रस्ताव दिया था. अधिग्रहण पर बोर्ड में होने वाली चर्चा का नेतृत्व कुरुमतानी द्वारा किए जाने पर कंपनी के बाहर और भीतर सवाल खड़े किए जा रहे थे.
 

और पढ़ें