नई दिल्ली दिल्ली की दो-तिहाई योग्य आबादी ने कोविड-19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया

दिल्ली की दो-तिहाई योग्य आबादी ने कोविड-19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया

दिल्ली की दो-तिहाई योग्य आबादी ने कोविड-19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने के लिए पात्र 1.5 करोड़ आबादी में से एक करोड़ से ज्यादा को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है. कोविन पोर्टल के अनुसार, शहर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से 2.46 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है. अब तक 1,00,20,014 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिली है. 

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1.08 से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई. सबसे ज्यादा उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिले में 29 लाख से ज्यादा खुराक दी गई है. इसके बाद दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 28.69 लाख और पश्चिमी दिल्ली में 26.57 लाख खुराक दी गई है. 

प्रशासन पिछले कुछ सप्ताह से टीके की खुराक देने की रफ्तार में तेजी लाई :

कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने पिछले कुछ सप्ताह से टीके की खुराक देने की रफ्तार में तेजी लाई है. दिन में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब तक राष्ट्रीय राजधानी में ओमीक्रोन स्वरूप के 10 मामलों की पुष्टि हुई है और किसी भी मरीज की हालत ‘गंभीर’ नहीं है. सोर्स-भाषा

और पढ़ें