भारत के साथ अमेरिका के संबंध मजबूत हैं- White House

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस का मानना है कि अमेरिका और भारत के बीच संबंध मजबूत हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सब इसे एक मजबूत संबंध की तरह देखते हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिकी सरकार हर स्तर पर अपने भारतीय साझेदारों या समकक्षों के साथ संपर्क में हैं.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि  भारत के साथ अमेरिका के संबंध मजबूत हैं. ऐसा हमारा मानना है. पियरे ने कहा कि हम जी-20 के नए अध्यक्ष तौर पर भारत के साथ निकटता से काम करने को इच्छुक हैं. हम भारत के साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर के कई अहम मामलों पर मिलकर काम करना जारी रखना चाहते हैं. ’प्रवक्ता ने कहा कि बाइडन प्रशासन भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गार्सेटी को जल्द कार्यभार संभालते देखना चाहता है, लेकिन ऐसा कब होगा इस संबंध में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. सोर्स-भाषा