उदयपुर Udaipur: तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बाइक सवार, तीन युवकों की मौत

Udaipur: तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बाइक सवार, तीन युवकों की मौत

उदयपुर: जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के झोपड़ी गांव में देर रात एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत का ग्रास बन गए. पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. 

पुलिस के अनुसार बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के सारोली निवासी 24 वर्षीय उमेश लट्ठा उसी के कुटुंब के 23 वर्षीय कुलदीप और 24 वर्षीय सुनील तीनों ही एक बाइक पर सवार होकर रात करीब 10:00 बजे घर से निकले ही थे कि सरोली गांव में खेरवाड़ा की ओर से सामने से आती हुई तेज रफ्तार कार ने बाइक को चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कुलदीप और उमेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के ICU में दाखिल कराया जहां सुनील ने सुबह 5:00 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने तीनों के शवों को डूंगरपुर मोर्चरी में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिये है. 

युवक अविवाहित और एक ही कुटुंब थे: 
इधर बावलवाडा गांव में घटना की सूचना मिलते ही मातम का माहौल हो गया. तीनों ही युवक अविवाहित थे और एक ही कुटुंब के होने से बड़ी संख्या में लोग डूंगरपुर मोर्चरी में जमा हो गए. तीनों के शवो को एक साथ गाँव ले जाया गया और एक साथ गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ. 

भीषण टक्कर में कार और बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए:
आपको बता दें कि भीषण टक्कर में कार और बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं परिजनों के अनुसार उमेश पुत्र बाबूलाल लट्ठा अहमदाबाद से कुछ देर पहले घर लौटा था. इसी तरह कुलदीप पुत्र शंभूलाल लट्ठा उदयपुर से घर आया था. इसके बाद तीनों युवक सुनील की बाइक पर बैठकर खेरवाड़ा की ओर निकले थे.

और पढ़ें