Udaipur: विश्व पर्यटन दिवस आज, जानिए किस अनोखे अंदाज में हुआ सैलानियों का स्वागत-सत्कार

उदयपुर: विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day) के मौके पर आज लेकसिटी में विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का स्वागत किया गया. गाइड एसोसिएशन और पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन स्थलों पर मेवाड़ी अंदाज में देशी-विदेशी सैलानियों का स्वागत सत्कार किया गया. इस मौके पर शहर की ऐतिहासिक सहेलियों की बाड़ी में भी पहुंचने वाले सैलानियों का स्वागत हुआ. 

ढोल-नगाड़ों की थाप पर स्वागत करने के साथ ही सैलानियों को मेवाड़ी साफा पहनाया गया और तिलक लगाया गया. इस मौके पर गाइड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने साफ किया कि जिस तरीके से लेकसिटी उदयपुर (Udaipur) ने ना केवल देश बल्कि दुनिया में पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाई है. यही पहचान आगे भी बरकरार रहे. इसी मकसद को लेकर सैलानियों का स्वागत किया गया.