मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 9 दिसंबर को अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. एनिवर्सरी के दिन दोनों ने कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की थी, जो पूरे सोशल मीडिया पर छा गईं थीं. जब भी इस पावर कपल की कोई भी तस्वीर सामने आती है, तो फैंस उसपर जमकर प्यार लुटाते हैं.
अभिनेता विक्की कौशल इन समय अपनी अपकमिंग फिल्म "गोविंदा नाम मेरा" को लेकर चर्चा में बने हुए है, हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां इंडस्ट्री के कई सितारें पहुंचे.
फिल्म स्क्रीनिंग में विक्की कौशल (Katrina Kaif) के साथ उनकी लेडी लव कटरीना कैफ भी पहुंचीं. हाथों में हाथ डाले इस कपल ने सारी महफिल लूट ली, अब इनका वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में कैटरीना कैफ फ्लोरल ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.