जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए राजस्थान में सोमवार को मतदान जारी है. राजस्थान में निर्वाचक (डेलीगेट) यहां जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) कार्यालय में बनाए मतदान केंद्र में मतदान कर रहे हैं.
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चलेगा. राज्य में कुल 414 निर्वाचक (डेलीगेट) हैं जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए हैं. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अध्यक्ष पद के चुनाव में आमने-सामने हैं.
इस चुनाव के बाद पार्टी को 24 से अधिक वर्षों में एक गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए मतदान हो रहा है. चुनाव के परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी. सोर्स- भाषा