मेलबर्न: श्रीलंका के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के विश्व क्रिकेट में उदय से काफी प्रभावित है और उन्हें लगता है कि वह लसिथ मलिंगा की तरह आगे बढ़ रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलने वाले हसरंगा ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी20 विश्वकप में सर्वाधिक 16 विकेट लेकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इसके बाद उन्होंने एशिया कप की जीत में बल्ले और गेंद से अहम भूमिका निभाई. इससे वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए.
मुझे उनकी यह चीज बहुत अच्छी लगती है:
जयवर्धने ने आईसीसी की समीक्षा में कहा कि जिस तरह से उसका उदय हुआ वह काफी हद तक लसिथ (मलिंगा) जैसा है. वह भी दक्षिण श्रीलंका का है और उसका व्यवहार भी मलिंगा जैसा है.
उन्होंने कहा कि हसरंगा की क्रिकेट में प्रगति भी बहुत हद तक वैसी ही है जैसे कि लसिथ मलिंगा की थी. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जब वे मैदान पर पहुंचते हैं तो मलिंगा की तरह प्रतिस्पर्धी बन जाते हैं. मुझे उनकी यह चीज बहुत अच्छी लगती है.
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया:
हसरंगा ने एशिया कप में नौ विकेट लिए और 66 रन बनाए तथा उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल (36 रन और 27 रन देकर तीन विकेट) में भी अहम भूमिका निभाई थी. जयवर्धने ने कहा कि पिछले 12 महीनों में उसने दिखाया कि वह कितना परिपक्व है केवल गेंदबाज के रूप में ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी. मुश्किल परिस्थितियों में उसने वास्तव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. सोर्स-भाषा