धीरज धूपर ने Jhalak Dikhhla Jaa 10 को अचानक क्यों कहा अलविदा

धीरज धूपर ने Jhalak Dikhhla Jaa 10 को अचानक  क्यों कहा अलविदा

मुंबई : टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10') इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. इस शो ने पर्दे पर करीब पांच साल बाद वापसी की है। ऐसे में लोगों के बीच इसका क्रेज काफी देखने को मिल रहा है.  शो में कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं. इन्ही में से एक हैं टीवी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) हालांकि अब खबरे सामने आई है की धीरज ने इस शो को अलविदा कह दिया है. कहा जा रहा है कि धीरज धूपर बीते मंगलवार से सेट पर नहीं आए हैं और न ही प्रैक्टिस कर रहे हैं.

धीरज धूपर ने ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhla Jaa 10) को छोड़ दिया है. उनके शो छोड़ने की वजह हेल्थ प्रॉब्लम्स है. वीडियो मैसेज के जरिए उन्होंने अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स के बारे में टीम को बताया है. धीरज धूपर एक साथ दो शो नहीं कर पा रहे हैं. वह ‘झलक दिखला जा 10’ के साथ-साथ ‘शेरदिल शेरगिल’ (Sherdil Shergill) की भी शूटिंग कर रहे हैं, जिसे मैनेज करने में उन्हें परेशानी आ रही है.

धीरज धूपर कुछ समय पहले ही एक बेटे के पिता बने हैं. 10 अगस्त को विन्नी अरोड़ा ने बेटे को जन्म दिया है. हाल ही इस कपल ने बेटे का फर्स्ट मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था. एक्टर ने अपने बेटे का नाम जैन रखा है.