जम्मू कश्मीर के अखनूर में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 16 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

जम्मू: जम्मू के अखनूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जम्मू के अखनूर में एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी के लिए जा रही था. इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में श्रद्धालुओं से भरी बस गिरी 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें 16 लोगों की मौत होने की पुष्टी हुई है.  

तो वहीं वहीं, दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर राहत एवं बचाव दल के सदस्‍य पहुंच गए. जिसके बाद बचाव दल ने ऑपरेशन चलाया और लोगों को बस के अंदर से निकालकर नजदीक हॉस्पिटल भेजा गया. और गंभीर रूप से घायल मरीजों को मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया.