जयपुर: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर मिल रही है. परकोटे में फिर जर्जर मकान जमींदोज हुआ. मलबे के नीचे दो महिलाएं दब गई. सूचना पर पुलिस, सिविल डिफेंस सहित अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचा. मलबे में दबी दोनों महिलाओं को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया.
हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना मिल रही है. एक अन्य घायल महिला का SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के वक्त घर में 2 बच्चे और 2 महिलाएं मौजूद थे.
लेकिन समय रहते दोनों बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई. सुभाष चौक इलाके के आमेर रोड पर सुबह करीब 7 बजे की घटना बताई जा रही है.
राजधानी जयपुर से बड़ी खबर:
-परकोटे में फिर जमींदोज हुआ जर्जर मकान
-मलबे के नीचे दबी दो महिलाएं
-सूचना पर पुलिस, सिविल डिफेंस सहित अन्य बचाव दल पहुंचा मौके पर
-मलबे में दबी दोनों महिलाओं को बाहर निकाल पहुंचाया गया अस्पताल
-हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत की मिल रही सूचना
-एक अन्य घायल महिला का SMS अस्पताल में चल रहा इलाज
-घटना के वक्त घर में मौजूद थे 2 बच्चे और 2 महिलाएं
-लेकिन समय रहते दोनों बच्चों ने भाग कर बचाई अपनी जान
-सुभाष चौक इलाके के आमेर रोड पर सुबह करीब 7 बजे की घटना