जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. मामला करणी विहार थाना इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक करणी विहार थाना इलाके में एक परिवार के सामूहिक सुसाइड करने से हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलने पर करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक करणी विहार में किराए के मकान में रहते थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जयपुर में शनिवार को बुजुर्ग दंपती और उनके बेटे ने खुदकुशी कर ली.
Breaking News: जयपुर में एक परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या#FINVideo #Jaipur #RajasthanWithFirstIndia #Crime #Suicide @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/unkT7kxuqT
— First India News (@1stIndiaNews) October 11, 2025
करणी विहार थाना इलाके में हुई इस घटना की सूचना मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक तीनों ने विषाक्त खाकर जान दी है.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.