उत्तराखंड: उत्तराखंड के अल्मोडा में भीषण सड़क हादसा हुआ. यात्री बस खाई में गिर गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हुई. हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर मिल रही है. DM अंशुल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, ये हादसा भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास हुआ. बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी और सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से निकली थी. रास्ते में बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और आशंका जताई जा रही है कि बस के अंदर अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.