जयपुर: जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. रामकुमार धाबाई की गली सुभाष चौक सर्किल के पास एक मकान गिर गया. मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी. मकान के मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हुई. सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने 5 लोगों को जिंदा बाहर निकाला.
जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर:
-रामकुमार धाबाई की गली सुभाष चौक सर्किल के पास गिरा एक मकान
-मलबे में कई लोगों के दबे होने की मिली थी सूचना
-मकान के मलबे में दबने से दो लोगों की हुई मौत
-सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने 5 लोगों को जिंदा निकाला बाहर
आपको बता दें कि जयपुर में देर रात करीब डेढ़ बजे जर्जर मकान गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई. रामकुमार धावाई की गली सुभाष चौक सर्किल के पास की घटना बताई जा रही है. जिसमें मलबे में कई लोग दबे होने की सूचना मिली थी.
घटना के करीब आधा घंटे बाद सिविल डिफेंस और SDRF ने रेस्क्यू शुरू किया. मकान के मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हुई. सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने 5 लोगों को जिंदा बाहर निकाला. अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.