थाईलैंड में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर भेजा म्यांमार, म्यांमार ले जाकर साइबर फ्रॉड के धंधे में धकेला

झुंझुनूं: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी से बड़ी खबर मिल रही है. थाईलैंड में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर म्यांमार भेजा गया. म्यांमार ले जाकर साइबर फ्रॉड के धंधे में धकेल दिया. मना करने पर पीड़ितों को इलेक्ट्रिक शॉक दिया गया. 

म्यांमार से वापस झुंझुनूं लौटे दो पीड़ितों ने आपबीती सुनाई. बंद परिसरों में कैद कर विदेशी लोगों से साइबर ठगी करा रुपए ऐंठे जाते थे. विशेष विमान से लाए गए 500 लोगों में दो युवा झुंझुनूं के पोंख गांव का अक्षय मीणा तथा मनकसास निवासी शैलेश मीणा को गुढ़ा पुलिस जयपुर साइबर सेल से गुढ़ा थाना लेकर आई.  दोनों का मेडिकल कर परिजनों को सुपुर्द किया. गुढ़ा थाने के SI भीवसिंह ने जानकारी दी.

झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी से बड़ी खबर:
-थाईलैंड में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर भेजा म्यांमार
-म्यांमार ले जाकर साइबर फ्रॉड के धंधे में धकेला
-मना करने पर पीड़ितों को दिया गया इलेक्ट्रिक शॉक
-म्यांमार से वापस झुंझुनूं लौटे दो पीड़ितों ने सुनाई आपबीती
-बंद परिसरों में कैद कर विदेशी लोगों से साइबर ठगी करा ऐंठे जाते थे रुपए
-विशेष विमान से लाए गए 500 लोगों में दो युवा झुंझुनूं के
-पोंख गांव का अक्षय मीणा तथा मनकसास निवासी शैलेश मीणा को...
-गुढ़ा पुलिस जयपुर साइबर सेल से गुढ़ा थाना लेकर आई
-दोनों का मेडिकल कर परिजनों को किया सुपुर्द
-गुढ़ा थाने के SI भीवसिंह ने दी जानकारी