जयपुर: जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में आग लग गई है. यह आग कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगी है जहां पर करोड़ों के जांच उपकरण रखे हुए है.
आग की लपटों और धुएं के गुबार से लोगों अफरा-तफरी मच गई है. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकरी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं.
#Jaipur: SMS मेडिकल कॉलेज में लगी बड़ी आग
— First India News (@1stIndiaNews) January 8, 2024
कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगी आग, करोड़ों के जांच उपकरण रखे हुए है लैब में, सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकरी...@jaipur_police @ml_vikas pic.twitter.com/h3ZtIYctO3