सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मां ने अपने 2 जुड़वा बच्चों को जहर देकर हत्या कर दी. बाद में खुद ने भी जहर पीकर की खुदकुशी.कहते है कि बच्चे मां के जिगर के टुकड़े होते हैं. मां और बेटे के रिश्ते में जितना प्यार होता है उतना शायद किसी में नहीं होता है, लेकिन कई बार इस रिश्ते को लेकर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि देखने और सुनने वाले का कलेजा कांप उठता है. कुछ ऐसी घटना हुई है शिवगंज में घटित हुई है जिसने एक कलयुगी मां ने अपने सवा साल के 2 जुड़वा बेटों को जहर दे देकर हत्या कर दी फिर माँ ने भी जहर पीकर खुदकुशी कर ली.
इस घटना में पहले दोनों मासूमों की मौत हो गई और फिर उनकी मां ने भी इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया.परिवार के लोगों का कहना है कि मां अपने दोनों बच्चों से परेशान हो गई थी.इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया.आपको बता दे की योगेश छींपा की पत्नी रेखा अपनी मां के पास शिवगंज में रहती थी.रेखा के सवा साल के 2 जुड़वा बेटे पूर्वांश और पूर्वित थे.रेखा का पति महाराष्ट्र में सिलाई का काम करता है.रेखा ने बुधवार को दोपहर में बाद अपने दोनों बेटों को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया.बाद में खुद भी जहर खा लिया.
इससे तीनों की मौत हो गई.हत्या और आत्महत्या की इस वारदात से पूरे शिवगंज क्षेत्र में सनसनी फैल गई है शिवगंज पुलिस तीनों मृतको के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. वहीं बाहर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.पुलिस ने कल देर रात घर को सीज कर दिया था, घटना के बाद शिवगंज उप अधीक्षक पुष्पेंद्र वर्मा मौके पहुचकर घटना की जानकारी ली.फिलहाल मौके पर MOB की टीम व FSL टीम मौके पर पहुचकर घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके पर थानाधिकारी बाबूलाल राणा पुलिस टीम के साथ मौजूद है.