बांसवाड़ा के घाटोल में अनियंत्रित होकर कैनाल में पलटी निजी स्कूल बस, मौके पर मची हाहाकार

बांसवाड़ा के घाटोल में अनियंत्रित होकर कैनाल में पलटी निजी स्कूल बस, मौके पर मची हाहाकार

बांसवाड़ा: बांसवाड़ा के घाटोल से बड़ी खबर सामने आयी है. एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर कैनाल में पलट गई है. जिससे बस में बैठे बच्चे घायल हो गए हैं. बस पलटने की आवाज पर मदद के लिए ग्रामीण दौड़े. और बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया है. मौके पर हाहाकार मची हुई है.