A R Rahman के लाइव कॉन्सर्ट को पुलिस ने बीच में ही किया था बंद, अब सिंगर ने दिया रिएक्शन

A R Rahman के लाइव कॉन्सर्ट को पुलिस ने बीच में ही किया था बंद, अब सिंगर ने दिया रिएक्शन

मुंबई : ए आर रहमान एक सिंगर और म्यूजिक कंपोजर है और अपने गाने से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. बीते दिनों वो तब सुर्खियों में आए थे जब पुणे में उनके लाइव कंसर्ट को पुलिस ने रुकवा दिया था. पुलिस के इस कदम पर उनका रिएक्शन सामने आया है.

सिंगर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस के आने के बाद वह अपने फैंस से कहते हैं थैंक्यू पुणे वॉयल्ला इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा हमने इस पर एक रॉकस्टार मूवमेंट को फील किया है उन्हें की जनता ने जो प्यार दिया उसके बदले में हमारा और देने का मन हो रहा है. इस यादगार शाम के लिए आप लोगों का बहुत शुक्रिया. 

बता दें कि सिंगर के इस कॉन्सर्ट के लिए रात 10 बजे बाद की परमिशन नहीं ली गई थी, यही वजह है कि पुलिस ने बीच में ही इसे रुकवा दिया था. इस मामले में पुणे पुलिस ने अपना बयान जारी करते हुए बताया था कि सिंगार अपना आखिरी गाना गा रहे थे और उन्हें टाइम का आभास नहीं हुआ पुलिस ने जब उन्हें अवगत कराया तो उन्होंने गाना खत्म कर कॉन्सर्ट को खत्म कर दिया.