पाली: पाली में तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हुई. दो मासूम बच्चों सहित 6 लोगों को बांगड़ अस्पताल लाया गया. ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के 72 फीट बालाजी के निकट की घटना बताई जा रही है.
सभी घायल एवं मृतक मध्य प्रदेश के ग्वालियर के दतिया निवासी है. सभी घायल एवं मृतक एक ही परिवार के सदस्य है. सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के ASI राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे.
पाली से खबर:
-तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई
-दुर्घटना में एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
-दो मासूम बच्चों सहित 6 लोगों को लाया गया बांगड़ अस्पताल
-ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के 72 फीट बालाजी के निकट की घटना
-मध्य प्रदेश के ग्वालियर के दतिया निवासी है सभी घायल एवं मृतक
-सभी घायल एवं मृतक है एक ही परिवार के सदस्य
-सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के ASI राजेंद्र कुमार पहुंचे मौके पर